Breaking News

बदला मौसम, देहरादून सहित उधमसिंह नगर, हरिद्वार आदि मैदानी क्षेत्र में बर्फबारी और बारिश की संभावना

उत्तराखंड : उत्तराखंड में बुधवार की सुबह बादलों के पहरे और ठंड के साथ हुई। राजधानी देहरादून सहित उधमसिंह नगर, हरिद्वार आदि मैदानी क्षेत्र में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। वहीं आगामी चौबीस घंटे में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। बादलों और धूप के बीच लुकाछिपी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे तक देहरादून में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश एवं बर्फबारी होने की संभावना है। बुधवार को चमोली जिले में दोपहर बाद मौसम बदलने और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि निचले क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे । शाम और सुबह सर्द हवाएं चलेंगी। हरिद्वार में सुबह से मौसम साफ रहेगा। धूप का असर भी कम रहेगा। सुबह शाम मौसम में ठंडक रहेगी।
चमोली जिले में मंगलवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली। आसमान में देर शाम तक घने बादल छाए रहे। हालांकि बारिश और बर्फबारी नहीं हुई, लेकिन ठंड में इजाफा हो गया है। ठंड से बचने के लिए दोपहर बाद लोग अपने घरों में ही दुबके रहे। मौसम की यही स्थिति रही तो ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। चीन सीमा क्षेत्र में स्थित नीती घाटी में भी जबरदस्त ठंड पड़ रही है। यहां नालों की जलधारा भी बर्फ में तब्दील हो गई है। घाटी में सेना और आईटीबीपी के जवानों को जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ रहा है। गोपेश्वर और जोशीमठ में शाम और सुबह सर्द हवाएं चलने से ठंड बढ़ गई है।

Loading...

Check Also

अग्निवीर से युवाओं की बेरुखी ! कैसे सेना करेगी देश की सुरक्षा….?

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, ग्वालियर / मुरैना / भिण्ड : मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल ...