Breaking News

प्रचार पर निकलने से पहले रवि किशन ने योगी से लिया आशीर्वाद, गठबंधन को बताया फ्लॉप शो

लखनऊ। गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी व अभिनेता रवि किशन ने बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनसे आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह चुनाव प्रचार का आगाज करने के लिए निकल गए। वह आज गोरखपुर से प्रचार की शुरुआत करेंगे। इस दौरान रवि किशन ने गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सब दिखाता है कि जब एक गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री बनता है तो कैसे कुछ लोग उसे हटाना चाहते हैं। ये चुनाव देशद्रोह बनाम राष्ट्रवाद, भ्रष्टाचार बनाम सदाचार का है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन एक फ्लॉप शो है तो वहीं कांग्रेस अपना पता तलाश रही है। देश को तोड़ने वाले एक साथ आ गए हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आतंकवाद के खिलाफ है। देश प्रेम के लिए है। जिसके चलते मैं हर घर जाऊंगा, हर दरवाजा खटखटाऊंगा। साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में यूपी में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी। सब दिखाता है कि जब एक गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री बनता है तो कैसे कुछ लोग उसे हटाना चाहते हैं। ये चुनाव देशद्रोह बनाम राष्ट्रवाद, भ्रष्टाचार बनाम सदाचार का है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन एक फ्लॉप शो है तो वहीं कांग्रेस अपना पता तलाश रही है। देश को तोड़ने वाले एक साथ आ गए हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आतंकवाद के खिलाफ है। देश प्रेम के लिए है। जिसके चलते मैं हर घर जाऊंगा, हर दरवाजा खटखटाऊंगा। साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में यूपी में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी।

Loading...

Check Also

मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं एक अहंकारी राजा है : राहुल गांधी

भाजपा के सारे के सारे नेता आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं और मेरे रहते ...