Breaking News

पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ेंगे, केन्द्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी 3 रुपये बढ़ाई

लखनऊ। केन्द्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। सरकार ने अधिसूचना जारी करके यह जानकारी दी है। इस फैसले के बाद देशभर में पेट्रोल-डीज़ल के दाम 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ जाएंगे।

सरकार ने यह फैसला अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में गिरावट से होने वाले लाभ को बढ़ाने की कोशिश की है।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल पर स्पेशल एक्साइज ड्यूटी लगाने से 2 रुपये से 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो जाएगा।

एक्साइज ड्यूटी में वृद्धि से सामान्य रूप से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होगी, लेकिन इसका अधिकांश हिस्सा उन दरों में गिरावट के खिलाफ समायोजित किया जाएगा जो अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में गिरावट के कारण जरूरी हो गए थे।

Loading...

Check Also

मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं एक अहंकारी राजा है : राहुल गांधी

भाजपा के सारे के सारे नेता आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं और मेरे रहते ...