Breaking News

पूर्व मध्य रेल की 11 स्पेशल गाड़ियों से 13 हजार से अधिक लोगों ने की यात्रा

राहुल यादव, हाजीपुर : श्रमिक स्पेशल और एसी स्पेशल के बाद 01 जून से पूरे देश में 200 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो गया है । पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के विभन्न स्टेशनों से मंगलवार को कुल 11 स्पेशल ट्रेनें अपने – अपने गंतव्य को रवाना हुई ।  स्पेशल ट्रेन सेवा बहाल होने के दूसरे दिन आज पटना जं 0 से हावड़ा , रांची , और शालीमार के लिए आज एक – एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन हुआ । जबकि राजेन्द्रनगर टर्मिनल , राजगीर , दरभंगा और सहरसा से नई दिल्ली के लिए एक – एक एवं मुजपुरपुर तथा रक्सौल से आनन्दविहार टर्मिनल के लिए तथा दानापुर से टाटा के लिए एक – एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन हुआ । 

• 02024 पटना – हावड़ा स्पेशल : इस स्पेशल के कुल यात्री क्षमता के लगभग 95 प्रतिशत यात्रियों के साथ पटना जंक्शन से खुली । इस ट्रेन में कुल 2029 बर्थ उपलब्ध हैं जिसके विरूद्ध 1924 यात्रियों ने यात्रा की ।

 • 02365 पटना – रांची स्पेशल : यह स्पेशल ट्रेन अपनी कुल यात्री क्षमता के लगभग 60 प्रतिशत यात्रियों को लेकर रांची के लिए खुली । इस ट्रेन में बर्थों की कुल संख्या 2214 है जबकि यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 1319 रही । 

• 02391 राजगीर – नई दिल्ली स्पेशल : यह ट्रेन अपनी 1458 यात्री क्षमता के विरूद्ध 1594 यात्रियों के साथ खुली नई दिल्ली के लिए रवाना हुई ।

 • 02553 सहरसा – नई दिल्ली स्पेशल : यह स्पेशल लगभग शत – प्रतिशत ( 99.86 ) यात्री क्षमता के साथ सहरसा से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान की । इस स्पेशल ट्रेन में सभी श्रणियों को मिलाकर कुल 1510 यात्रियों के लिए बर्थ उपलब्ध है जबकि यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 1508 रही ।

 • 02565 दरभंगा – नई दिल्ली स्पेशल : दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली यह स्पेशल ट्रेन अपनी कुल यात्री क्षमता 1565 की जगह लगभग 93 प्रतिशत अर्थात 1461 यात्रियों को लेकर नई दिल्ली के लिए रवाना हुई ।

 • 02557 मुजफरपुर – आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल : इस स्पेशल ट्रेन में प्रत्येक श्रेणियों को मिलाकर कुल 1563 बर्थ उपलब्ध हैं जबकि यात्रा करने वालों की संख्या रही । 

• 02393 पटना – नई दिल्ली स्पेशल : पटना से चलकर नई दिल्ली जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की कुल क्षमता 1380 है जबकि आज दूसरे दिन यह ट्रेन लगभग 61 प्रतिशत अर्थात 842 यात्रियों को लेकर नई दिल्ली के लिए रवाना।

 • 05273 रक्सौल – आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल : अपनी कुल यात्री क्षमता 1619 के मुकाबले आज यह ट्रेन लगभग 41 प्रतिशत यात्री के साथ आनंदविहार टर्मिनल के लिए रवाना हुई । इस ट्रेन में कुल 1619 बर्थ उपलब्ध जबकि आज यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 671 रही ।

 • 02214 पटना – शालीमार स्पेशल : पटना से चलकर शालीमार जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में कुल बर्थ 854 है । कुल यात्री क्षमता के मुकाबले लगभग 81 प्रतिशत यात्री अर्थात 688 यात्रियों ने इस ट्रेन से यात्रा करने के लिए अपना – अपना टिकट बुक कराया ।

 • 08184 दानापुर – टाटा स्पेशल : दानापुर से चलकर टाटा जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की कुल क्षमता 1157 है जबकि आज यह ट्रेन 1513 यात्रियों को लेकर टाटा के लिए रवाना हुई ।

Loading...

Check Also

मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं एक अहंकारी राजा है : राहुल गांधी

भाजपा के सारे के सारे नेता आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं और मेरे रहते ...