Breaking News

पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ 50 हजार का इनामी बदमाश, एसएसपी ने टीम को किया पुरस्कृत

वाराणसी। क्राइम ब्रांच व पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद 50 हजार का इनामी बदमाश प्रमोद गौड़ उर्फ सोनू पकड़ा गया। बदमाशों की गोली से क्राइम ब्रांच का दरोगा प्रदीप यादव घायल हो गये हैं। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने अपराधी को पकडने वाली टीम को नगद पुरस्कार दिया। एसएसपी ने बताया कि एनकाउंटर में गाजीपुर का इनामी बदमाश बनारस यादव फरार होने में कामयाब हो गया है जिसकी तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश देने में जुटी है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी बदमाश डीरेका के अंदर हेलीपैड ग्राउंड के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के मौजूद है। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मंडुआडीह एसओ संजय त्रिपाठी व लोहता एसओ राकेश सिंह भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। बदमाशों ने जब देखा कि पुलिस आ गयी है तो फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में क्राइम ब्रांच का दरोगा प्रदीप यादव को गोली लग गयी। इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग शुरू की। फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया।

जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए तुरंत ही बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया बदमाश प्रमोद गौड़ है जिस पर आईजी रेंज ने 50 हजार का इनाम रखा था। चोलापुर थाना क्षेत्र के मुहांव निवासी प्रमोद शातिर लुटेरा है और विभिन्न थानों में उसके उपर डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। प्रमोद अपने साथ गाजीपुर के इनामिया बदमाश बनारस यादव के साथ मिल कर पूर्वांचल में लूट व हत्या की कई घटनाओं को अंजाम दिया था। एसएसपी आनंद कुलकर्णी के अनुसार प्रमोद गौड़ पंजीकृत आईडी-20 अंतर जनपदीय गैंग का सदस्य है। पुलिस दो साल से इसकी तलाश कर रही थी। वर्ष 2016 से ही प्रमोद गौड़ फरार चल रहा था जिसके बाद 50 हजार का इनाम रखा गया था। प्रमोद ने पूछताछ में बताया कि एक दिन पहले ही शिवपुर में हम लोगों ने गोली मार कर एक राहगीर से बाइक लूटी थी और मंडुआडीह थाना क्षेत्र के एक सुनार की दुकान पर लूट की योजना बनायी थी इसके लिए ही डीरेका पहुंचे थे और रात का इंतजार कर रहे थे इसी बीच पुलिस आ गयी और हम लोगों ने पकड़े से बचने के लिए गोली चला दी। पुलिस ने एनकाउंटर में घायल बदमाश से एक पिस्टल, 6 कारतूस व लूट की बाइक बरामद की है।

Loading...

Check Also

भारी कलह के चलते रायबरेली में बिखरी भाजपा, राहुल बनायेंगे जीत का इतिहास !

मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ : रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराना शायद ...