Breaking News

पीसीएस 2019 मेंस का रिजल्ट जारी, 811 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए किया गया सेलेक्ट

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मेंस 2019 का परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 22 से 26 सितंबर तक प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में आयोजित की गई थी। 388 पदों के लिए 811 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है।

पीसीएस मेंस 2019 परीक्षा को दो पालियों में आयोजित किया गया था।  पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से शुरू कर 12:30 बजे तक चली थी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 2 से 5 तक हुई थी। पहली पाली में अनिवार्य विषय सामान्य हिंदी और दूसरी पाली में निबंध का पेपर हुआ था।

23 सितंबर को पहली पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई थी। 24 सितंबर को पहली पाली में सामान्य अध्ययन तृतीय और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन चतुर्थ प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई थी। एक दिन के गैप के बाद 26 सितंबर को पहली पाली में ऐच्छिक विषय के पहले और दूसरी पाली में दूसरे प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई थी।

आपको बता दें कि पीसीएस एवं एसीएफ तथा आरएफओ प्री परीक्षा 15 दिसंबर 2019 हो हुई थी। 17 फरवरी 2020 को प्री का परिणाम घोषित किया गया था। दोनों भर्तियों में शामिल 529 पदों के लिए 6320 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल किया गया था।

पीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा पहले 20 अप्रैल से होनी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण परीक्षा निर्धारित तिथि पर नहीं हो सकी थी। 15 जून को जारी संशोधित परीक्षा कैलेंडर में आयोग ने पीसीएस मेंस 2019 को 22 अगस्त से प्रस्तावित किया था लेकिन 31 जुलाई को आयोग ने बदलाव करते हुए परीक्षा के लिए 22 सितंबर की तिथि तय की थी।  

Loading...

Check Also

यूपीएससी – 2023 में चयनित होकर भानू प्रताप सिंह यादव ने किया अपने शहर और परिवार का नाम रोशन

भानु प्रताप सिंह यादव सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार दि.16.4.2024 को घोषित सिविल ...