Breaking News

पीएचई कर्मियों की हड़ताल का कांग्रेस कमेटी ने किया समर्थन

कठुआ : पी.एच.ई. कर्मियों की जारी हड़ताल को जिला कांग्रेस कमेटी ने भी समर्थन दिया है। कठुआ मुख्यालय पर पी.एच.ई. कर्मियों की जारी हड़ताल के चलते जारी धरने प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुभाष गुप्ता सहित अ न्य कार्यकर्ताओं में नरेंद्र खजूरिया, एस.पी. चंदेल आदि ने शामिल होकर वर्करों को अपना समर्थन दिया। वर्करों के साथ धरने पर बैठे जिला प्रधान एवं पूर्व एम.एल.सी. सुभाष गुप्ता ने कहा कि पूरे जिले में अगर पेयजल की आपूर्ति नियमित तरीके से चलती है तो इसका पूरा श्रेय कर्मियों को जाता है लेकिन हैरानगी और निंदनीय है कि इन कर्मियों को उनका हक देने के बजाय सरकार उनकी अ नदेखी कर रही है।
उन्होंने कहा कि कर्मियों को पिछले 52 माह का बकाया वेतन नहीं मिल पाया है ऐसे में वे लोग घरों का खर्च तक कैसे चलांएगे। उन्होंने कहा कि रियासत के राज्यपाल को उनकी मांगों को पूरा करना होगा। नहीं तो कर्मियों के जारी आंदोलन में वे भी पूरी तरह से शिरकत करते हुए संघर्ष को मजबूर हो जाएंगे। वहीं, यूनियन के शिव नारायण सिंह, राजेश कुमार सहित अन्य ने भी संबोधित करते हुए कांग्रेस द्वारा समर्थन देने पर आभार जताया और कहा कि वर्कर पिछले दो माह से भी ज्यादा समय से लगातार संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार जागने को तैयार नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर गौर न किया गया तो वह आंदोलन को और तेज कर देंगे जिसकी जिम्मेवारी पूरी तरह से विभाग व सरकार की होगी।

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...