Breaking News

पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 36 हजार 83  नए मामले दर्ज, जो पिछले दिन की तुलना में 6.6 फीसदी कम

अशाेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 36 हजार 83  नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले दिन की तुलना में 6.6 फीसदी कम हैं। राहत की बात यह भी है कि एक दिन में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या इसके नए मरीजों से ज्यादा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक दिन में कोरोना के 37 हजार 927 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, अब तक कोरोना से देश में कुल 3 करोड़ 13 लाख 76 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। 

देश में फिलहाल कोरोना के 3 लाख 85 हजार 336 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों का 1.20 फीसदी है। 

टीकाकरण की बात करें तो अभी तक देश में कोरोना वैक्सीन की रिकॉर्ड 54.38 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। दैनिक संक्रमण दर भी 1.88 फीसदी पर है और बीते 20 दिनों से यह 3 फीसदी से नीचे बना हुआ है। 

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...