Breaking News

पाकिस्तान : बमुश्किल 300 सौ रूपये कमाने वाले रिक्शा चालक के खाते से हुआ तीन अरब पाकिस्तानी रुपये का लेनदेन, सदमे से बीमार हुई पत्नी

लखनऊ : पाकिस्तान में एक रिक्शा चालक उस वक्त हैरान रह गया, जब उसके खाते से 2.25 करोड़ डालर (करीब तीन अरब पाकिस्तानी रुपये) के लेनदेन की बात सामने आई। बेटी की साइकिल के लिए सालभर में बमुश्किल 300 रुपये जुटा पाने वाले रिक्शा चालक मोहम्द राशिद के साथ हुए इस वाकये को मनी लॉन्ड्रिंग का बड़ा मामला माना जा रहा है। पाकिस्तान में लोगों की जानकारी के बिना उनके नाम वाले खातों से करोड़ों के लेनदेन के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसे मनी लॉन्ड्रिंग का बड़ा जाल माना जा रहा है।

नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस तरह के भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने और देश से बाहर भेजे गए अरबों रुपये वापस लाने की बात कही है। सरकार के इन दावों के बीच इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसी तरह की एक घटना का शिकार हुए 52 साल के आइसक्रीम विक्रेता मोहम्द कादिर ने कहा, ‘मैंने कभी बैंक में जाकर नहीं देखा है। लेकिन यह मामला सामने आने के बाद से अक्सर पड़ोसी मेरा मजाक बनाते हैं।

मुझे यह भी डर लगता है कि कोई आपराधिक गिरोह अरबों का मालिक समझकर मेरा अपहरण न कर ले।’ सितंबर में पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित आयोग के मुताबिक, फर्जी बैंक खातों के जरिए कम से कम 40 करोड़ डालर का लेनदेन हुआ है। इसमें करीब 600 कंपनियों और लोगों के शामिल होने का अनुमान है।

पाकिस्तान की खस्ताहाल होती अर्थव्यवस्था के मद्देनजर नव निर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश से बाहर भेजे गए अरबों डॉलर वापस लाने को संकल्प लिया है. उन्होंने बुधवार को टीवी पर अपने संबोधन में कहा, ‘यह आपसे चुराया हुआ धन है. मैं इस देश में किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को नहीं छोड़ूंगा.

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश में हमारा इंडिया गठबंधन 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है : राहुल गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष

लिख के ले लो.. नरेंद्र मोदी 4 जून 2024 को प्रधानमंत्री नही रहेगें , जनता ...