Breaking News

पटना में जल जमाव को लेकर बीजेपी की आलोचना का सामना कर रहे नीतीश कुमार के बचाव में आएं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, बोले- राज्य के मुखिया के तौर पर आपने सुशासन की नयी परिभाषा लिखी है

पटना: बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के लिए कुछ राहत की ख़बर है. जहां एक ओर पटना में जल जमाव को लेकर वो अपनी ही सहयोगी पार्टी बीजेपी के एक गुट के नेताओं की आलोचना का सामना कर रहे हैं तो वहीं एक और सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान उनके बचाव में आए हैं. हालांकि पासवान ने पटना का जल जमाव का कोई ज़िक्र तो नहीं किया लेकिन उन्होंने शनिवार को एक ट्वीट कर ज़रूर कहा कि राज्य के मुखिया के तौर पर आपने (नीतीश कुमार) सुशासन की नयी परिभाषा लिखी है. दरअसल ये ट्वीट पासवान ने नीतीश कुमार के एक बार फिर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर उन्होंने बधाई देने के लिए किया है. उन्होंने उनके कुशल नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड की नयी ऊँचाई पर ले जाने के लिए तारीफ़ की. निश्चित रूप से जनता दल यूनाइटेड के नेताओं के लिए पासवान का ये ट्वीट राहत वाली ख़बर हैं क्योंकि बीजेपी के नेता फ़िलहाल जल जमाव के बहाने नीतीश कुमार पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हद तो तब हो गयी जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुंबई भी डूबता है तब कोई क्यों नहीं बोलता है, इस पर भाजपा के एक नव नियुक्त प्रवक्ता निखिल आनंद ने उनकी बातों को काटते हुए कहा कि वहां से पानी भी जल्द निकल जाता है. बीजेपी नेताओं के बयान से साफ था कि वो पूरे जल जमाव का ठीकरा नीतीश कुमार पर फोड़ना चाहते थे. उन्हें मालूम है कि नगर विकास विभाग में बीजेपी के मंत्री रहने के बावजूद, नगर निगम अपने कब्जे में होने के बावजूद और नगर के सारे विधायक बीजेपी के हैं इसके बाद बचाव में कुछ बचता नहीं.

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...