Breaking News

देश विरोधी नारों का समर्थन कर रहे है केजरीवाल: प्रकाश जावड़ेकर

नई दिल्ली: केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कन्हैया कुमार मामले में कानूनी कार्रवाई की अनुमति नहीं देने के लिए दिल्ली सरकार की आलोचना करते हुये आज आरोप लगाया कि राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देश विरोधी नारों का समर्थन करते हैं। जावड़ेकर ने अपने निवास पर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी की मौजूदगी में संवाददाताओं से कहा “अदालत दिल्ली के मुख्यमंत्री से बार-बार कह रही है कि वह देशद्रोही नारों के खिलाफ मुकदमों की अनुमति दें, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री देशद्रोही नारों का समर्थन करते हैं। यह साफ हो गया है कि अरविंद केजरीवाल ऐसे नारों का समर्थन करते हैं। यदि वह इनका समर्थन नहीं करते तो कानूनी कार्रवाई की अनुमति देते।”उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अदालत के बार-बार कहने पर भी कानूनी कार्रवाई की अनुमति नहीं दी है क्योंकि वह मन से देशद्रोही नारों का समर्थन करते हैं। दिल्ली की जनता में इसे लेकर काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि दोषी कौन है यह तय करना अदालत का काम है, लेकिन अदालत में मामला जाने ही नहीं देना यह “मुख्यमंत्री का पाप” है। जावड़ेकर ने कहा कि केजरीवाल के दोहरे चरित्र का पर्दाफाश हो गया है और भाजपा इसकी भर्त्सना करती है। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज दिल्ली के 11 जिलों में पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही है। सभी जिलों के कार्यकर्ताओं से संवाद किया जा रहा है। हालाँकि उन्होंने फिलहाल यह बताने से इनकार कर दिया कि चुनाव में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जायेगा और इसमें स्थानीय मुद्दे होंगे या पार्टी ‘मोदी के जादू’ पर भरोसा करेगी।

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...