Breaking News

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 48,661 पॉजिटिव केस, मृतकों की कुल संख्या 32,063

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 48,661 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 13,85,522 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 705 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की कुल संख्या 32,063 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी डेटा के मुताबिक, देश में अब 4,67,882 एक्टिव केस हैं। अब तक 8,85,577 लोग रिकवर हो चुके हैं। 24 घंटे में 36,145 लोग रिकवर हुए हैं। एक्टिव केस और रिकवरी कर चुके लोगों की संख्या में अब 4 लाख 17 694 का अंतर हो गया है और इसके साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 63.91 फीसदी हो चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि पिछले 24 घंटे में कुल 4 लाख 42 हजार 031 सैंपल की जांच की गई है। सरकारी लैब्स में एक दिन में रिकॉर्ड 3 लाख 62 हजार 153 सैंपल की जांच की गई, जबकि प्राइवेट लैब्स में भी 79,878 सैंपल्स की जांच की गई है। 25 जुलाई तक कुल 1 करोड़ 62 लाख 91 हजार 331 सैंपल की जांच हो चुकी है।

महाराष्ट्र में अब तक 3 लाख 66 हजार 368 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं तो तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 2 लाख 06 हजार 737 हो गई है। दिल्ली में अब तक 1 लाख 29 हजार 531 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं।

मृतकों की बात करें तो सबसे अधिक 13 हजार 389 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इस मामले में दिल्ली दूसरे नंबर पर है जहां इस वायरस की वजह से 3806 लोगों की सांसें थम गईं। तमिलनाडु में 3409 लोगों की जान गई है।

Loading...

Check Also

मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं एक अहंकारी राजा है : राहुल गांधी

भाजपा के सारे के सारे नेता आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं और मेरे रहते ...