Breaking News

देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10 हजार के करीब

अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड 19 के संक्रमण से 380 लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,000 के करीब हो गई है। इसी अवधि में संक्रमण के 10,667 नये मामले सामने आए जबकि 10,215 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,091 हो गयी।

इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 9900 हो गयी। देश में इस समय कोरोना के 1,53,178 सक्रिय मामले हैं, जबकि इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 1,80,013 है।

महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2786 मामले दर्ज किये गये हैं और 178 लोगों की मौत हुई है।

इसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,744 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4128 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 5071 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 56,049 हो गयी है।

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश में हमारा इंडिया गठबंधन 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है : राहुल गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष

लिख के ले लो.. नरेंद्र मोदी 4 जून 2024 को प्रधानमंत्री नही रहेगें , जनता ...