Breaking News

दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रैडिंग की आशंका से नहीं किया जा सकता इनकार: सत्येंद्र जैन

अशोक यादव, लखनऊ। 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को कहा, दिल्ली में दिन-प्रतिदिन बढ़ते कोरोना मामले चिंता का विषय हैं।

राजधानी में शनिवार को कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1900 के करीब पहुंच गई है।

186 नए मामलों हैं और एक मौत हो गयी है.

जैन ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में बिना लक्षण वाले मरीज बढ़े हैं उसे देखते हुए कोरोना के कम्युनिटी स्प्रैडिंग की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है।  

सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार को 42,000 रैपिड टेस्टिंग किट मिली हैं।

एलएनजेपी अस्पताल में इनका टेस्टिंग किट का ट्रायल रन किया जा रहा है.

सोमवार से यह टेस्ट हॉटस्पॉट एरिया में भी शुरू कर दिए जाएंगे।

हमारा लक्ष्य एक सप्ताह में 42,000 टेस्ट करना है।

सरकार ने जांच किट मिलते ही दिल्ली में अत्यधिक संक्रमण की वजह से घोषित कंटेनमेंट जोन में लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के मामले आने के बाद शनिवार को दिल्ली के 76 स्थानों को कंटेनमेंट जोन के रूप में चिह्नित हैं.

आठ स्थान एक दिन में बढ़े हैं।

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश में हमारा इंडिया गठबंधन 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है : राहुल गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष

लिख के ले लो.. नरेंद्र मोदी 4 जून 2024 को प्रधानमंत्री नही रहेगें , जनता ...