Breaking News

दिल्ली में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन नए मामलों के मुकाबले ठीक हुए मरीजों की संख्या दोगुना

अशाेेेक यादव, लखनऊ। दिल्ली में पिछले दो दिन से कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर सामने आ रही है। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन नए मामलों के मुकाबले ठीक हुए मरीजों की संख्या दोगुना रही।

आज राजधानी में 2187 नए मामले सामने आए जबकि ठीक होने वालों की संख्या 4027 रही। वहीं बुधवार को 2033 नए मामले सामने आए थे और कोरोना को मात देने वालों की संख्या 3982 थी।

गुरुवार शाम जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2187 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 1 लाख 7 हजार 51 हो गई है।

कुल मरीजों में से 82 हजार 226 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में दिल्ली में कोरोना के 21 हजार 567 सक्रिय मामले हैं। वहीं इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 3258 हो गई है। दूसरी तरफ दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब बढ़कर 563 हो गई है।

दिल्ली में रोज ज्यादा मात्रा में कोरोना सैंपल की जांच हो रही है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, आज कुल 22 हजार 289 सैंपल की जांच की गई है। इसमें से 9719 आरटीपीसीआर और 12 हजार 570 सैंपल की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से की गई है।

दिल्ली में अबतक 7 लाख 24 हजार 148 सैंपल की जांच हो चुकी है। प्रति दस लाख व्यक्ति 38 हजार 113 लोगों की जांच हो रही है।

वहीं अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की बात करें तो दिल्ली में 15 हजार 96 में से 10 हजार 312 बेड अभी भी खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में क्रमशः 5951 और 409 बेड खाली हैं। दिल्ली में कोरोना 21 हजार 567 सक्रिय मामलों में से 12 हजार 543 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...