Breaking News

दिल्ली में एक शख्स को पटाखे जलाना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली: दीपावली का त्योहार है और इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि दिवाली पर लोग सिर्फ रात को 8 बजे से लेकर 10 बजे तक ही पटाखे जला सकेंगे। लेकिन इस मामले में एक शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को एक शख्स के खिलाफ पटाखे जलाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। यह अबतक का सबसे पहला ऐसा मामला है जब किसी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के गाजीपुर का रहने वाला दमनदीप नाम का शख्स सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए पटाखे जला रहा था। जिसके खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई की गई है।
बता दें कि दमनदीन नाम का शख्स दिल्ली एक आईजीआई एयरपोर्ट पर काम करता है। शिकायतकर्ता दीन बंधु ने पुलिस को कॉल कर कहा था कि कुछ लोगों इलाके में पटाखे जला रहे हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत दर्ज की। फिलहाल, पुलिस ने पटाखे जलाने के आरोप में दमनदीप नाम के शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने बताया कि यह पटाखे इस साल के नहीं बल्कि पिछले साल के हैं जो वो जला रहा था। जानकारी के लिए बता दें कि दिवाली पर पटाखे जलाने के लिए बीती 23 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ दो घंटे तक पटाखे जलाने की इजाजत दी थी। इसको लेकर कोर्ट ने यह भी कहा था कि लोग सिर्फ 8 बजे से 10 बजे के बीच पटाखे जला सकते हैं।

Loading...

Check Also

अखिलेश ने शनिवार को बिधूना में सपा-पीडीए यात्रा निकाल कर इण्डिया गठबंधन को जिताने की अपील की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बिधूना – कन्नौज : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ...