Breaking News

दिल्ली-एनसीआर में दस्तक दे सकती है बारिश, तीन दिन बाद ओलावृष्टि की संभावना

दिल्ली: राजधानी में सोमवार को फिर बारिश दस्तक दे सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक सुबह के समय हल्के कोहरे के बाद दिन में तेज हवाएं चलने के आसार हैं। शाम के समय गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं तीन दिन बाद फिर से ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिल्ली की न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं इसके साथ ही सुबह कोहरा रहेगा और दिन में आसमान में बादल छाए रहने के दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं।

शाम के समय दिल्ली के मौसम में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हो सकती है। इसके बाद मंगलवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन बुधवार और बृहस्पतिवार को गरज के साथ बारिश होने आसार रहेंगे, वहीं बृहस्पतिवार को ओलावृष्टि की संभावना रहेगी। वहीं इसके साथ ही सुबह कोहरा रहेगा और दिन में आसमान में बादल छाए रहने के दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं। शाम के समय दिल्ली के मौसम में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हो सकती है। इसके बाद मंगलवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन बुधवार और बृहस्पतिवार को गरज के साथ बारिश होने आसार रहेंगे, वहीं बृहस्पतिवार को ओलावृष्टि की संभावना रहेगी।

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...