Breaking News

डा0 मुकेश कुमार द्वारा लिखित पुस्तक “अतीत और सम्भावनाएॅ ” का विमोचन मेजर जनरल तिवारी ने अतिथियों की उपस्थिति में किया

 

अशोक यादव / लखनऊ : उत्तर प्रदेश एन.सी.सी. निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल  आरजीआर तिवारी ने आज एन.सी.सी. निदेशालय लखनऊ में‘राष्ट्रीय कैडेट कोर – अतीत और सम्भावनाएं’ विषय पर लिखित एक पुस्तकका विमोचन किया। पुस्तक का विमोचन उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय केअंतर्गत आनेवाले 11 ग्रुप मुख्यालयों के कमांडरों एवं असैन्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया।उपरोक्त जानकारी मीडिया को देते हुए रक्षा प्रवक्ता गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया कि यह पुस्तक डा0 मुकेश कुमार द्वारा लिखी गयी है। यह पुस्तक आज के युवा वर्ग के लिए राष्ट्रीय एकता, अखण्डता व अनुशासन का आदर्श प्रस्तुत करती है तथा भारतीय रक्षा पद्धति का भी विशिष्ट विष्लेशण करती है । इस पुस्तक में एन.सी.सी. के गठन वर्षकाल 1917 से लेकर देश की स्वतंत्रता के बाद तक के प्रारंभिक स्वरूप व उसके बाद की ऐतिहासिक विकास के बारे में स्पष्ट किया गया है। इसमें सैन्य प्रशिक्षण के महत्व सहित राष्ट्र निर्माण के इसकी प्रभावी योगदान को उधृत किया गया है। विविधताओं भरे इस देश में युवाओं के बेहतर भविश्य को संवारने एवं देश के नेतृत्वकर्ता तैयार करने की राष्ट्रीय कैडेट कोर की भूमिका पर प्रकाश डाला गया है। डा0 मुकेश कुमार ने सेना के संघर्ष को इस पुस्तक में बखूबी विश्लेषित किया है तथा साथ ही सेना के अनुशासन पर भी उन्होंने विस्तृत लिखा है। हमारे देश की रक्षा सम्बन्धी जानकारी का पूर्णरूप से वर्णन भी इस पुस्तक में है।

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...