Breaking News

झूठे आरोपों से जनता को गुमराह कर रही सपा: डॉ. दिनेश शर्मा

अशाेक यादव, लखनऊ। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शनिवार को सपा पर जबरदस्त पलटवार करते हुए कहा कि वह अब सपने देखने वाली पार्टी बन गई है। धरातल पर अपना जनाधार खो चुकी यह पार्टी अब सिर्फ झूठे आरोपों से जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।

लोग अभी सपा सरकार में चल रहा यह नारा अभी भूले नहीं हैं-‘सपा का नारा है, खाली प्लॉट हमारा है। योगी सरकार ने एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स बनाकर 67 हजार हेक्टेयर से अधिक जमीन भू-माफिया से मुक्त कराई। 

डॉ. शर्मा ने कहा कि पिछली सरकारों ने जो वर्षों में नहीं किया, उसे योगी सरकार ने मात्र चार साल के कार्यकाल में कर दिखाया है। पिछली सरकार ने जो गड्ढ़े किए थे, उसे भरने के साथ ही योगी सरकार प्रदेश को विकास की राह पर ले आई।

किसान हितों को लेकर प्रदेश सरकार ने अनेक कार्य किए। अब प्रदेश किसानों की आय दोगुनी करने की ओर बढ़ रहा है। योगी सरकार में किसानों से जितनी खरीद हुई है, उतनी सपा व बसपा की सरकारों तथा वर्ष 2003 से 2017 के बीच आई सरकारों के कार्यकाल में भी नहीं हुई। 

डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में यह पहली ऐसी सरकार है, जिसने किसानों को करीब 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है। चार साल में यूपी के 25 लाख से ज्यादा धान किसानों को 23328.80 करोड़ और 33 लाख से ज्यादा गेहूं किसानों को 29017.45 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

इस साल कोरोना के बावजूद 66 लाख मीट्रिक टन धान का क्रय एमएसपी पर किया गया है। उन्होंने कहा कि 2018 में योगी सरकार ने गन्ना मूल्य में वृद्धि की थी। कोरोना काल के बावजूद सरकार प्रदेश की 119 चीनी मिलों का संचालन कर रही है। यह तब है, जब अन्य राज्यों की अधिकतर चीनी मिलें बंद हो चुकी थीं। गन्ना किसानों को जितना पिछली सरकारों में भुगतान हुआ था, उससे ज्यादा हमारी सरकार ने साढ़े तीन वर्षों में ही कर लिया था।

Loading...

Check Also

लोकतंत्र बचाने के लिए गठबंधन उम्मीदवार का करें समर्थन : पं० शेखर दीक्षित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ । आम आदमी पार्टी लखनऊ द्वारा प्रदेश कार्यालय गोमती नगर ...