Breaking News

जनता दल (यूनाइटेड) ने 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ । जनता दल (यूनाइटेड) उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर साहस और शौर्य के प्रतीक राष्ट्रीय पर्व 77वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) का जश्न धूमधाम पूर्वक मनाया गया। स्वाधीनता दिवस के इस मौके पर पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक सत्येंद्र पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं प्रदेश वासियों के नाम अपने संदेश में कहां है कि हजारों लाखों बलिदानों के बाद प्राप्त गई इस स्वतंत्रता की रक्षा करने की जिम्मेदारी हर प्रदेश एवं देशवासी की है। देश एवं प्रदेश को सांप्रदायिक शक्तियों से आजाद करने का बीड़ा विकास पुरुष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उठाया है उसको साकार करने की जिम्मेदारी पार्टी के हर कार्यकर्ता की है। युवाओं एवं महिलाओं के नाम अपने संदेश में सत्येंद्र पटेल ने कहा कि देश अब सांप्रदायिक ताकतों से आजाद होने के लिए करवट ले रहा है इसमें आप सबको भी भागीदार बनना है और एकजुट होकर विकास पुरुष नीतीश कुमार के इस आंदोलन को समर्पित भाव से समर्थन देना है।इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भारत माता और वन्दे मातरम के नारे लगाए। इसके बाद मीटिंग हॉल में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। देश भक्ति की थीम पर आधारित इस गोष्ठी में तमाम बुद्धिजीवियों एवं पदाधिकारियों ने शहीदों की क्रांतिकारी गाथाएं और देशभक्ति के किस्से सुनाने के साथ अपने गरिमामयी तथा सकारात्मक विचार प्रस्तुत किये। साथ ही जनता दल (यूनाइटेड) के पदाधिकारियों ने वर्तमान दौर में भारतीय राजनीतिक के इस मोड़ पर संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए नीतीश कुमार मुख्यमंत्री (बिहार) एवं विपक्षी एकता के सूत्रधार की अगुवाई में गठबंधन इंडिया को जिताने के संकल्प को जन-जन पहुंचाने का संकल्प लिया। इस पावन अवसर पर जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष (संयोजक) सत्येंद्र पटेल के विचारों को प्रदेश के महासचिव सुभाष पाठक ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। गोष्ठी समापन के बाद मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शबाना खातून प्रदेश महासचिव संगठन मोहतरमा नाहिद अकील प्रदेश महासचिव सुभाष पाठक ,प्रदेश महासचिव भैया हरि शंकर जी ,प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर केके त्रिपाठी प्रदेश प्रवक्ता दिवाकर सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष अमर सिंह कटियार ,डॉक्टर जितेंद्र सिंह, ओम प्रकाश वर्मा ,प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ खुर्शीद आलम, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सुश्री शालिनी पटेल, प्रदेश अध्यक्ष मजदूर प्रकोष्ठ विशाल श्रीवास्तव ,व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, प्रदेश मीडिया एवं आईटी सेल प्रभारी मनीष नंदन ,वरिष्ठ नेता पवन गुप्ता, प्रदेश सचिव एस एस. जाफरी, फूल चंद्र आर्य ,पवन पटेल नवीन पटेल, शिव कुमार पटेल ,सुश्री चांदनी आदि आदि अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Loading...

Check Also

मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं एक अहंकारी राजा है : राहुल गांधी

भाजपा के सारे के सारे नेता आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं और मेरे रहते ...