Breaking News

घर-घर शौचालय की मुहिम हुई फेल, महिलाएं और बेटियां खुले में शौच करने को मजबूर

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घर-घर शौचालय की मुहिम को राजधानी में ठेंगे पर रख कर चल रहें हैं नगर निगम के अधिकारी। दरअसल राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके में शुमार अलीगंज भी खुले में शौच मुक्त अभियान से वंचित है। मामला अलीगंज सेक्टर सी के मलीन बस्ती मोहल्ला कल्ल्नमल शिवाला का पुरवा का है, जहां बस्ती के रहने वाले लोग हाउस टैक्स व सीवर टैक्स तो दे रहें हैं, लेकिन अभी तक सीवर लाइन क्षेत्र में नहीं उपलब्ध नहीं है। जिससे महिलाएं और बेटियां खुले में शौच करने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार शौच के दौरान अराजकतत्वों ने महिलाओं का वीडियो बनाने का भी प्रयास किया है। जिससे क्षेत्रवासियों में खासा रोष भी देखा जा रहा है। अधिकारी से लेकर सीएम तक क्षेत्रवासियों ने गुहार लगाई, लेकिन अभी तक अधिकारियों ने सुध तक ना ली। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री का सपना खुले में शौच मुक्त देश का कैसे पूरा होगा। वहीं सरकार चाहती है कि बेटियां सर उठाकर जिए, पढ़ लिख कर आगे बढ़े। ऐसे में कॉलोनी में रहने वाली बेटियां खुले में शौच करती हैं। जिससे उन्हें हर रोज घुटन महसूस होती है। नगर निगम के अधिकारी कब सुध लेंगे, जिससे लोगों को मूलभूत सुविधा मिल सके।

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश में हमारा इंडिया गठबंधन 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है : राहुल गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष

लिख के ले लो.. नरेंद्र मोदी 4 जून 2024 को प्रधानमंत्री नही रहेगें , जनता ...