Breaking News

गांधी जी के ‘रामराज्य’ की संकल्पना को साकार करने के लिये हम प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री योगी

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि ‘रामराज्य’ की उनकी संकल्पना को साकार करने के लिये वह प्रतिबद्ध हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा, “भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के महानायक, सत्य व अहिंसा के पुजारी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। आपके द्वारा स्थापित उच्च मानवीय मूल्यों व आदर्शों का अनुसरण करते हुए हम सभी ‘रामराज्य’ की संकल्पना को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।”

मुख्यमंत्री योगी इस अवसर पर गांधी जी और स्वतंत्रता आंदोलन के अन्य शहीदों की याद में आज शाम यहां स्थित गांधी भवन के सामने शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित दीपदान समारोह में भी शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर देश की स्वतंत्रता में वीरगति प्राप्त ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये गोमती नदी के तट पर दीपदान करेंगे।

 

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश में हमारा इंडिया गठबंधन 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है : राहुल गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष

लिख के ले लो.. नरेंद्र मोदी 4 जून 2024 को प्रधानमंत्री नही रहेगें , जनता ...