Breaking News

कोविड-19: दिल्ली में 30 मार्च के बाद संक्रमण के सबसे कम मिलें मरीज, 189 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,649 नए मामले सामने आए हैं, जोकि 30 मार्च के बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। इस दौरान 189 मरीजों की मौत हो गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी। राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है, जोकि अब घटकर 2.42 प्रतिशत हो गयी है।

इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को एक और सप्ताह के लिए बढ़ाने की घोषणा की है। यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 200 से कम रही है। राजधानी में एक अप्रैल के बाद यह पहली बार है, जब संक्रमण के नए मामलों की संख्या दो हजार से कम रही है। एक अप्रैल को संक्रमण के 2,790 नए मामले सामने आए थे।

इससे पहले दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2,260 नए मामले सामने आए थे जबकि 182 मरीजों की मौत हुई थी। शुक्रवार को नए मामलों की संख्या 3,009 रही थी, बृहस्पतिवार को 3,231 और बुधवार को 3,846 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है। बुधवार को संक्रमण दर 5.8 प्रतिशत, बृहस्पतिवार को 5.5 प्रतिशत, शुक्रवार को 4.76 प्रतिशत और शनिवार को यह 3.6 प्रतिशत थी। इसके अलावा इस महामारी से एक दिन में जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है।

दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 235 मरीजों की मौत हुई थी, बृहस्पतिवार को 232, शुक्रवार को 252 और शनिवार को 182 मरीजों ने दम तोड़ा था। दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 23,202 लोगों की मौत हो चुकी है। केजरीवाल ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली में एक और सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि यदि कोविड-19 के मामलों में इसी तरह से कमी जारी रहती है तो 31 मई से चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन को खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में करीब 1,600 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए तथा संक्रमण दर गिरकर 2.5 फीसदी रह गई। केजरीवाल ने कहा, ”मैंने कई लोगों से सलाह-मशविरा किया और आम राय एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में थी। इसलिए दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि लॉकडाउन 31 मई की सुबह पांच बजे तक के लिए बढ़ाया जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोविड रोधी टीके पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हों, इसके लिए वह टीका निर्माता कंपनियों से बात कर रहे हैं , दिल्ली सरकार इसके लिए बजट की कितनी भी धन राशि खर्च करने के लिए तैयार है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 68,043 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी, जिसमें से 46,745 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गयी।

कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,16,868 हो गयी है। अब तक 13.6 लाख मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। राजधानी में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 27,610 हो गयी है। इससे एक दिन पहले यह 31,308 थी। निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या भी घटकर 46,570 हो गयी है

Loading...

Check Also

अंबानी परिवार के सगाई समारोह में भारतीय वायुसेना ने संभाला था जामनगर में हवाई यातायात : सूत्र

सगाई समारोह में आये विमानों के लिए भारतीय वायुसेना ने हवाई अड्डे पर अपने सैन्य ...