Breaking News

कोलकाता पुलिस कमिश्नर पद से हटाए गए राजीव कुमार, अनुज शर्मा नए कमिश्नर

कोलकाता: कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को पद से हटा दिया गया है। राजीव कुमार की जगह अनुज शर्मा को कोलकाता पुलिस के नए कमिश्नर के तौर पर नियुक्त किया गया है। राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस से प्रतीक्षा में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि कुमार को एडीजी (क्राइम) बनाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि चर्चित शारदा चिटफंड घोटाला मामले में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से सीबीआई ने पिछले दिनों शिलॉन्ग में पूछताछ की थी। राजीव पर इस घोटाले के सबूत नष्ट करने में भूमिका बताई जा रही थी। राजीव से पूछताछ करने को लेकर पिछले दिनों काफी हंगामा हुआ था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राजीव के लिए धरने पर बैठ गई थी ।

केंद्र सरकार पर तानाशाही के आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के पांच अधिकारियों को हिरासत में भी ले लिया था। मामला सुप्रीम कोर्ट कर पहुंचा था। कोर्ट ने राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था, हालांकि उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी। कोर्ट के आदेश के बाद राजीव ने सीबीआई के साथ पूछताछ में सहयोग किया था। इतना ही नहीं कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के पांच अधिकारियों को हिरासत में भी ले लिया था। मामला सुप्रीम कोर्ट कर पहुंचा था। कोर्ट ने राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था, हालांकि उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी। कोर्ट के आदेश के बाद राजीव ने सीबीआई के साथ पूछताछ में सहयोग किया था।

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...