Breaking News

कुपवाड़ा में आतंकवादियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन, चार जवान शहीद

अशाेक यादव, लखनऊ। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में रविवार को तड़के नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ का प्रयास कर रहे दो आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।

इस दौरान सीमा सुुरक्षा बल का एक कांस्टेबल तथा एक सैन्य अधिकारी समेत सेना के तीन जवान भी अलग-अलग अभियानों में शहीद हो गए। बीएसएफ के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

माछिल सेक्टर में ही दोनों अभियान अलग-अलग चलाये गये जिसमें एक जवान घायल भी हुआ है। प्रवक्ता ने बताया कि माछिल सेक्टर में अन्य अभियानों में बीएसएफ का एक कांस्टेबल, सेना का एक अधिकारी और दो जवान भी शहीद हो गए।

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा की सुरक्षा के लिए पहरा दे रहे जवानों को रविवार देर रात एक बजे तीन आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि का आभास हुआ। जब उन संदिग्ध लोगों को चुनौती दी गयी तो उन्होंने सेना के जवानों पर ही स्वचलित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी।

सतर्क जवानों ने तुरंत ही जवाब देना शुरू कर दिया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। उसके पास से दो बैग भी बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के कांस्टेबल सुदीप सरकार घायल होने के बावजूद आतंकवादियों से लोहा लेते रहे। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि इस बीच इस अभियान में 15 कोर के जवान भी शामिल हो गए जिनके साथ मुठभेड़ अब भी जारी है। बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि सेना ने एक और आतंकवादी को मार गिराया। सेना के एक अधिकारी समेत तीन जवान अब तक शहीद हो चुके हैं और एक जवान घायल भी हुआ है। सेना की ओर से अभी तक जवानों के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इस बीच सेना के वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा है कि पीओके के लांच पैड्स पर बड़ी संख्या में आतंकवादी घुसपैठ करने को तैयार हैं क्योंकि परंपरागत घुसपैठ के सभी रास्तें बर्फों से जाम हो चुके हैं। दूसरे मार्गाें से आने के कारण सेना और बीएसएफ के जवान भी पूरी तरह मुस्तैद हैं।

Loading...

Check Also

भारी कलह के चलते रायबरेली में बिखरी भाजपा, राहुल बनायेंगे जीत का इतिहास !

मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ : रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराना शायद ...