Breaking News

कन्नौज: मां के दाह संस्कार में गए दो भाई नदी में डूबे, एक की मौत

अशाेक यादव, लखनऊ। मानीमाऊ क्षेत्र के मेहंदीघाट पर अपनी मां गुड्डी देवी के दाह संस्कार के लिए आए दो भाई गंगा नदी में डूब गए। इनमें से एक को गोताखोरों ने सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन दूसरा डूब गया। जिसे गोताखोरों की टीम ने खोजना शुरू किया, एक घंटे के अंदर गोताखोरों की टीम को युवक का शव मिला।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मौसमपुर अल्हड़ निवासी सुभाष नागर की पत्नी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी जिसका दाह संस्कार करने उसके पुत्र अरुण और आकाश मेहंदी घाट गंगा नदी पर गए हुए थे। दाह संस्कार करने के बाद गंगा नदी में स्नान करते समय अरुण का पैर फिसल गया।

इस दौरान उसके भाई आकाश ने उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी। उसने अपने भाई को तो बाहर निकाल दिया लेकिन खुद गहरे पानी मे चला गया जिससे आकाश डूब गया। मेहंदीघाट चौकी प्रभारी जसबन्त सिंह ने तुरंत गोताखोरों की टीम को लगा कर अरुण को सकुशल निकाल लिया और जिलाअस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान गोताखोरों द्वारा आकाश की लगातार खोजबीन जारी रही। एक घंटे के बाद गोताखोरों की टीम ने आकाश के शव को खोज निकाला।

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...