Breaking News

एमएलसी शिक्षक चुनाव: नौ जनपदों में 12 बजे तक 29.14 प्रतिशत वोटिंग

अशाेक यादव, लखनऊ। बरेली-मुरादाबाद शिक्षक निर्वाचन खंड चुनाव का आज मतदान कराया जा रहा है। सुबह 8 बजे से जनपद के 23 मतदेय स्थलों पर वोटिंग हो रही है। शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए मतदेय स्थलों पर कड़ी सुरक्षा की गयी है। निर्वाचन से जुड़े अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं।

चुनाव में 12 बजे तक 29.14 प्रतिशत वोटिंग नौ जनपदों में हुई है। यह आंकड़े कमिश्नरी में बनाये गये चुनाव कंट्रोल रूम ने जारी किये हैं।

बरेली- 28.74
बदायूं- 27.58
पीलीभीत- 29.02
शाहजहांपुर- 33.56
रामपुर- 27.32
मुरादाबाद- 28.78
संभल- 25.00
अमरोहा- 28.89
बिजनौर- 33.45

बरेली जनपद में 23 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारियों को मिलाकर 125 कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गयी हैं। वोटर शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। रिटर्निंग अफसर/मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद के निर्देश पर प्रत्येक मतदेय स्थल पर कोरोना हेल्प डेस्क स्थापित की गयी है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें वोटरों को मास्क उपलब्ध कराने के साथ उनके हाथों को सैनेटाइज कराया जा रहा है।

मेहंदी हसन, संजय कुमार मिश्र ‘गुरुजी’, डा. हरी सिंह ढिल्लों, अभिषेक द्विवेदी, आशुतोष शर्मा, हाजी दानिश अख्तर, पीयूष सिंह राठौर, पुष्पेंद्र कुमार, बाल कृष्ण, महताब अली, डा. राजेंद्र कुमार गंगवार, रामबाबू शास्त्री, विनय खंडेलवाल, सुनीत गिरि व सुभाष चंद्र शर्मा।

शिक्षक एमएलसी सीट में शामिल नौ जनपदों के 36703 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें बरेली में 6230, बदायूं में 3275, शाहजहांपुर में 3896, रामपुर में 2742, बिजनौर में 6352, मुरादाबाद में 5475, पीलीभीत में 1967, अमरोहा में 3779 और सम्भल में 2987 मतदाता हैं।

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...