Breaking News

एक बार फिर पॉप अप सेल्फी कैमरे वाले Oppo K3 को खरीदने का मौका, जानें कीमत और ऑफर्स

ओप्पो ने हाल ही में भारत में अपना एक नया पॉप अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन Oppo K3 लॉन्च किया है। Oppo K3 की खासियतों की बात करें तो इसमें गेमबूस्ट 2.0 प्री-लोडेड मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने फास्ट चार्जिंग के लिए VOOC 3.0 का सपोर्ट दिया है। Oppo K3  को आज यानी 30 जुलाई को फिर से खरीदने का मौका है। इससे पहले 23 जुलाई को ओप्पो के3 की पहली सेल हुई थी। फोन को आज दोपहर अमेजन से खरीदा जा सकता है।
Oppo K3 की कीमत और लॉन्चिंग ऑफर्स
भारत में Oppo K3 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,990 रुपये है। वहीं इसके 128 जीबी स्टोरेज के साथ 8 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 19,990 रुपये है। फोन की बिक्री अमेजन से 23 जुलाई से होगी। यह फोन ऑरोरा ब्लू और जेड ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा। यदि आप फोन को खरीदने के लिए अमेजन पे से पेमेंट करते हैं तो आपको 1,000 रुपया का कैशबैक मिलेगा। वहीं जियो की ओर से ग्राहकों को 7,050 रुपये का फायदा होगा।Oppo K3 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित कलर ओएस 6.0 मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Oppo K3 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी है। कैमरे के साथ आर्टिफिशियल पोट्रेट मोड मिलेगा।
Oppo K3 की बैटरी और कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलेगा। फोन में 3765mAh की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा ...