Breaking News

एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर लगा श्रीलंकाई टीम को पैसे देने का आरोप

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कई सालों बाद अपनी जमीन पर क्रिकेट सीरीज का आयोजन करने के लिए तैयार हो चुका है। आतंकी हमले की आशंका और सुरक्षा को लेकर कई देशों ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था। लेकिन इस बार श्रीलंका की क्रिकेट टीम एक बार फिर से पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार हो गई है। हालांकि श्रीलंकाई टीम अपने सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान का दौरा कर रही है। लेकिन इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है। बोर्ड पर आरोप लगा है कि पाकिस्तान दौरे के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम को राजी करने के लिए उन्हें अतिरिक्त पैसा दिया गया है। हालांकि अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इन चर्चाओं को खारिज कर दिया है। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे के लिए एक भी पैसा नहीं दिया गया है। दौरे पर छाई अनिश्चितता के खत्म होने पर यह चर्चाएं शुरू हुई कि पीसीबी ने दौरे के लिए भारी-भरकम भुगतान किया है। लेकिन, वसीम खान ने इससे साफ इनकार करते हुए कहा, ‘हम श्रीलंका को एक धेला भी नहीं दे रहे हैं। वे बिना ऐसे किसी भुगतान के पाकिस्तान आ रहे हैं।’ खान ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में सुरक्षा हालात अब बहुत बेहतर हो चुके हैं।

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...