Breaking News

उत्तर प्रदेश मौसम ने फिर ली करवट, झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले, फसल को भारी नुकसान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार को मौसम ने फिर करवट ली। सुबह से ही झमाझम बारिश के साथ ओले गिरे। फर्रुखाबाद व कन्नौज में बारिश के साथ गिरे ओले से खेत में खड़ी गेहूं और सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ है।

वहीं, बरेली में भी तेज बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई है। मुजफ्फरनगर में तो शनिवार सुबह हुई भारी ओलावृष्टि से सड़कों पर बर्फ के ढेर लग गए। जनपदवासियों की मानें तो 50 साल में भी लोगों ने ऐसा मंजर नहीं देखा।

सफेद चादर से ढकी सड़कों से गुजरने के लिए लोगों को बर्फ के ढेर हटाने पड़े। इसके अलावा सहारनपुर, बागपत, बिजनौर में भी भारी ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश हुई।

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...