Breaking News

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 6239 पॉजिटिव केस, 80 लोगों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 3 लाख के पार

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले हर किसी की चिंता बढ़ा रहे हैं।

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

आज एक बार फिर संक्रमण के नए मामले रिकॉर्ड संख्या में दर्ज किए गए हैं उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 80 और लोगों की मौत हो गई है।

साथ ही 6,239 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

सितंबर में अब तक 13 दिनों में ही 81524 मरीज मिल चुके हैं।

अब कुल मरीजों का आंकड़ा 3,12,036 पहुंच गया है।

अभी तक 2,39,485 यानी 76.7 फीसद रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।

बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में 80 और लोगों की मौत हुई है।

अभी तक कुल 4429 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है।

प्रदेश में अब 68122 एक्टिव केस हैं। यूपी में रविवार को 147082 लोगों की कोरोना जांच की गई।

अभी तक प्रदेश में कुल 7505653 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 80 और लोगों की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश में 10 आईपीएस अफसरों का तबादला, 7 जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए

उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस दौरान 6,239 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

जबकि 5,958 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए।

वहीं प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस वक्त उपचार करा रहे लोगों की संख्या 68,122 है।

वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 1,47,082 सैंपलों की जांच की गई है।

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में जिन 80 लोगों की मौत हुई उनमें गोरखपुर के 11, लखनऊ के 10, कानपुर के सात, प्रयागराज के छह, मेरठ के पांच, बदायूं के चार, वाराणसी व महाराजगंज के तीन-तीन, बलिया, हरदोई, पीलीभीत, सोनभद्र, मऊ, ललितपुर, अमेठी व कानपुर देहात के दो-दो और अंबेडकर नगर, अमरोहा, प्रतापगढ़, सीतापुर, गोंडा, मुजफ्फरनगर, महाराजगंज, आगरा, जौनपुर, देवरिया और मुरादाबाद का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...