Breaking News

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर हुआ चार आईपीएस अफसरों का तबादला

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। रविवार देर रात शासन ने 3 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। अफसरों के तबादले की सूची भी जारी कर दी गयी हैं। रुचिता चौधरी एसपी महिला सुरक्षा, अपर्णा गौतम पुलिस उपायुक्त लखनऊ, मोहम्मद नेजाम हसन एसपी पुलिस मुख्यालय और अष्टभुजा सिंह एसपी ट्रैफिक डायरेक्टरेट लखनऊ बनाया गया है।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार रुचिता चौधरी, अपर्णा गौतम, मोहम्मद नेजाम हसन और अष्टभुजा सिंह का ट्रांसफर किया गया है। इन सभी आईपीएस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपनी नवीन तैनाती पर कार्यभार संभालने के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि एक जिले में 3-4 वर्ष पूरा कर चुके और अफ़सर जल्द ही  हटाए जा सकते हैं । विधानसभा चुनाव निष्पक्ष कराने और आदर्श आचार संहिता का पालन कराने को लेकर तबादले किये जाएंगे।

इससे पहले शासन ने बीते 15 दिसम्बर को 6 आईपीएस अफसरों का तबादला किया था। आईपीएस ख्याति गर्ग को लखनऊ कमिश्नरेट से 9वीं वाहिनी पीएससी मुरादाबाद बनाया गया था। वहीं आदित्य लांघे पुलिस उपायुक्त वाराणसी, गोपाल कृष्ण चौधरी को लखनऊ पुलिस उपायुक्त बने थे। इसके साथ ही सुभाष चंद्र शाक्य को पुलिस उपायुक्त लखनऊ, भारती सिंह को अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर बनाया गया था।

लखनऊ पुलिस उपायुक्त देवेश पांडे को 39वीं PAC मिर्ज़ापुर बनें थे। बताया जा रहा है कि जल्द ही यूपी सरकार बड़ी संख्या में आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर सकती हैं।

Loading...

Check Also

भारी कलह के चलते रायबरेली में बिखरी भाजपा, राहुल बनायेंगे जीत का इतिहास !

मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ : रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराना शायद ...