Breaking News

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कॉन्सटेबल के 49,568 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कॉन्सटेबल के 49,568 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक कॉन्सटेबल के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 19 नवंबर से शुरू होगी. यूपी पुलिस (UP Police) आरक्षी नागरिक पुलिस के 31,360 और आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कॉन्सटेबुलरी के 18,208 पदों पर भर्ती करेगी. आरक्षी नागरिक पुलिस के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं, जबकि आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कॉन्सटेबुलरी के लिए सिर्फ पुरुष आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है. आवेदन की आखिरी तारीख 8 दिसंबर 2018 है. अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें.

पद का नाम
आरक्षी नागरिक पुलिस (कॉन्सटेबल)
आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कॉन्सटेबुलरी (कॉन्सटेबल)

पदों की संख्या
आरक्षी नागरिक पुलिस- 31,360 पद
आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कॉन्सटेबुलरी- 18,208 पद
कुल- 49,568 पद

योग्यता

आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है.

उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 22 साल होनी है.

इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी.

आवेदन फीस
सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन फीस देनी होगी.

ऐसे करें अप्लाई
आप उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 19 नवंबर से शुरू होगी.

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...