Breaking News

उत्तर प्रदेश: टोल्‍स पर भुगतान केे लिए FASTag जरूरी, नहीं हुआ तो देना होगा जुर्माना

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सोमवार की रात 12 बजे से टोल प्लाजा पर कैश लेन को खत्म कर दिया जाएगा। इसे लेकर एनएएचआई ने टोल प्लाजा प्रबंधकों के साथ बैठकें कर तैयारी पूरी कर ली है। सोमवार की रात 12 बजे के बाद बिना फास्टैग टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों को डबल टोल देना होगा।

इस नई व्यवस्था को लेकर टोल प्लाजा पर कर्मचारी और अधिकारी व्यवस्था में जुटे हैं। टोल प्लाजा पर फास्टैग लगा रही कम्पनियों के स्टाल पर खासी भीड़ दिखी। रविवार को 200 वाहनों में फास्टैग लगाए गए। फास्टैग को लेकर लाउडस्पीकर लगा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और पम्पलेट भी दिया जा रहा है।

एनएचआई द्वारा डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए 15 फरवरी की रात 12 बजे से सभी गाड़ियो में फास्टैग से टोल लेना अनिवार्य कर दिया गया है। अभी तक बिना फास्टैग वाली गाड़ियों के लिए एक-एक कैश लेन चलाया जा रहा है लेकिन सोमवार की रात में 12 बजे के बाद से कैश वाला लेन बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस-प्रशासन से भी मदद ली जाएगी। 

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...