Breaking News

बीच सड़क पर एसएसपी और वकील के बीच हुई नोंकझोंक, SSP ने वकील को बताए नियम

लखनऊ-आगरा: आगरा में बीच सड़क पर कानूनी जंग हो गई. चालान को लेकर एसएसपी और एक वकील के बीच नोंकझोंक हुई. एक युवक का पक्ष लेने आए वकील ने एसएसपी से तीखी बहस की. काफी देर तक एसएसपी और वकील के बीच बहस के बाद युवक का चालान कर दिया गया. मामला आगरा के नाई की मंडी के कॉलेक्ट्री चौराहे का है. जहां पर एसएसपी और वकील में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. दरअसल, एक युवक बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था, ट्रैफिक पुलिस ने युवक को रोका. तो, युवक ने वकील को बुला लिया. लेकिन, वकील की दलील नहीं चली और युवक को चालान देना पड़ा.क्या था मामला

आगरा में बिना हेलमेट पहने एक युवक का ट्रैफिक पुलिस चालान कर रही थी. इसी बीच उसने अपने एक परिचित वकील को बुला लिया. वकील और ट्रैफिक पुलिस के बीच बहस होने लगी. एसएसपी अमित पाठक अपनी गाड़ी से कलक्ट्रेट से बाहर जा रहे थे. बहस होती देख उन्होंने गाड़ी रुकवा दी और मामले को समझने खुद वहां पहुंच गए, जिसके बाद वकील की उनके साथ बहस हो गई. SSP ने वकील को बताए नियम

एसएसपी ने गाड़ी से उतरकर अधिवक्ता को बुलाया. उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट कलक्ट्रेट में दोपहिया वाहनों की एंट्री नहीं है. इसलिए किसी को भी बिना हेलमेट के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. वहीं, अधिवक्ता का कहना था कि जुर्माना कर दिया, फिर भी रोकेंगे? अधिवक्ता के गर्म लहजे में बोलने पर एसएसपी रुक गए. उन्होंने एचसीपी से कहा कि इनका नाम लिखो. इसको लेकर भी थोड़ी गहमागहमी हुई. एसएसपी, एचसीपी से विधिक कार्यवाही करने की कहकर वहां से चले गए. कई लोगों ने एसएसपी और अधिवक्ता के बीच हुई इस बहस का वीडियो बना और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...