Breaking News

अन्ना हजारे-आडवाणी, प्रकाश जावड़ेकर और पीएम मोदी की मां ने डाला वोट

नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, राकांपा उम्मीदवार सुप्रिया सुले तथा सामाजिक कार्यकर्त्ता अन्ना हजारे ने देशभर में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए हो रहे मतदान के तहत महाराष्ट्र में अपने वोट डाले। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां हीरा बा मोदी ने भी वोट डाला। हीरा बा अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के पास रायसन गांव में रहती हैं। वह ग्राम पंचायत में बनाए गए मतदान केन्द्र में वोट डालने पहुंचीं। उनके साथ उनके बेटे पंकज मोदी और परिवार के अन्य सदस्य भी मतदान केन्द्र पहुंचे। प्रकाश जावड़ेकर ने पुणे लोकसभा सीट में बने एक बूथ में अपना वोट डाला।

भाजपा ने यहां से गिरीश बापट को उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला कांग्रेस के मोहन जोशी से है। मतदान के बाद जावड़ेकर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग बेहतर नेतृत्व और देश के विकास के लिए वोट डालेंगे। बापट और पुणे से भाजपा सांसद अनिल शिरोले ने भी यहां मतदान किया। बारामती लोकसभा सीट में राकांपा उम्मीदवार सुप्रिया सुले, उनकी प्रतिद्वंद्वी कंचन कुल तथा राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने भी अपने अपने वोट डाले। हजारे ने अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि गांव में बने एक मतदान केन्द्र में अपना मत डाला। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।

Loading...

Check Also

जनता कह रही है ‘‘प्रधानमंत्री जी चुप्पी तोड़ो जवाब दो’’ : कांग्रेस

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार उत्तर प्रदेश के दौरे पर ...