Breaking News

अनुच्छेद 35 ए की हिफाजत के लिए जान-माल कुर्बान कर देंगे: महबूबा मुफ्ती

जम्मू: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 35। को लेकर अपने सभी समर्थकों को एक जुट होने की अपील की है. उन्होंने कहा, इस वक्त अफवाहें हो रही हैं कि 35 ए के ऊपर हमला हो सकता है. उसके हवाले से हम सबको इकट्ठा होना चाहिए. न सिर्फ नेताओं, बल्कि राजनीतिक कार्यकर्ता को भी. चाहे नेश्नल कॉन्फ्रेंस हो, कांग्रेस हो, भाजपा हो या पीडीपी. हमारे कार्यकर्ताओं को सबके घर जाना चाहिए और सभी को यह बताना है कि इस वक्त राजनीतिक लड़ाई को किनारे रखकर एक साथ होकर जम्मू-कश्मीर के 35 ए की रक्षा के लिए हम जान और माल की कुर्बान करने के लिए तैयार हो जाएं.

दरअसल यह विवाद तब तूल पकड़ने लगा जब जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त सेना की तैनाती की गयी. महबूबा ने इससे पहले भी 35 ए को लेकर कहा था की अगर जम्मू-कश्मीर को मिली विशेष अधिकार के साथ कोई छेड़छाड़ करता है तो वो आग के साथ खेलने के जैसा होगा.अनुच्छेद 35ए को लेकर चर्चा कई वर्षों से जारी है. इसको लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. दरअसल 35। संविधान का वो अनुच्छेद है जिसके तहत कश्मीर के स्थायी निवासियों के लिए नियम तय हुए हैं. इस अनुच्छेद के तहत कश्मीर के स्थायी निवासियों को विशेष अधिकार और सुविधाएं दी गई हैं जो कि नौकरियों, संपत्ति की खरीद-विरासत, स्कॉलरशिप, सरकारी मदद और कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी सुविधाओं से संबंधित हैं.

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...