Breaking News

अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा आरोप, किसानों पर आतंकी हमले करा रही सरकार

अशाेक यादव, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी सरकार पर नये कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानो पर आतंकी हमले करने का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि पूंजीपति मित्रों की मदद को तत्पर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को अन्नदाताओं को परेशान करने की बजाय उनकी आय दोगुनी करने संबंधी कानून लाने पर विचार करना चाहिये ताकि वह अपने चुनावी वादे को पूरा कर सके।

अखिलेश यादव ने यहां पत्रकारों से कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारें किसानो और गरीबों की दुश्मन बनी हुई हैं।

पूंजीपतियों की मदद के लिये बनाये गये नये कृषि कानून पहले से बदहाल किसान की दशा बिगाड़ेंगे।

जब किसान इसका विरोध कर रहे है तो उन पर आतंकी हमले कराये जा रहे हैं।

उन्होने कहा कि सरकार को कृषि कानून को वापस लेने के साथ अपने उस चुनावी वादे को भी निभाना चाहिये जिसमें उसने किसानो की आय दोगुनी करने का वादा किया था। मगर आय दोगुनी करने की बात तो दूर सरकार किसानो पर काला कानून लागू कर उनकी आर्थिक स्थिति और खराब करने पर तुली है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झूठ बोलने में माहिर यह सरकार अब राजमार्गो को बेच रही है।

जितना भ्रष्टाचार भाजपा के शासनकाल में हुआ उतना पहले कभी नहीं हुआ।

उनकी सरकार सत्ता में आने के बाद भाजपा के भ्रष्टाचारों की जांच करायेगी।

लखनऊ : प्रदूषण और सर्दी में सांस व दिल के 30 फीसदी मरीज बढ़े

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि अगले साल सौर ऊर्जा से 10 हजार मेगावाट से अधिक बिजली पैदा की जायेगी, यह भाजपा का एक और झूठ है।

उन्हे नहीं पता कि सौर ऊर्जा उत्पादन कैसे बढ़ेगा।

इससे पहले बसपा के कई नेताओं और पदाधिकारियों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

अखिलेश यादव ने सभी का स्वागत किया।

सदस्यता हासिल करने वालों में लियाकत अली, राम दुलारे भार्गव, अब्दुल रशीद और प्रधान संघ के अध्यक्ष अर्जुन सिंह शामिल थे।

 अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि धर्मांतरण कानून विधेयक विधानसभा में आयेगा तो सपा पूरी तरह विरोध करेगी।

उल्लेखनीय है कि राज्‍यपाल की मंजूरी के बाद कथित ‘लव जिहाद’ रोकने के लिए ‘उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपविर्तन प्रतिषेध अध्‍यादेश 2020’ की अधिसूचना शनिवार को ही जारी की गई है।

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार एक तरफ अंतरजातीय और अन्‍तर्धामिक विवाह को प्रोत्‍साहन दे रही और दूसरी तरफ इस तरह का कानून बना रही है तो यह दोहरा बर्ताव क्‍यों है? उन्होंने भाजपा सरकार पर सपा के कार्यों की नकल का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘जनता समाजवादियों के सिद्धांतों को समझकर हमें पुन: मौका देगी और 2022 के बाद माहौल बेहतर हो जायेगा।’’

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार में धान की कथित लूट और क्रय केंद्रों की बदहाली का जिक्र किया।

और सीतापुर जिले के किसानों की समस्‍याओं पर ऑनलाइन एक संवाद भी कराया।

महमूदाबाद क्षेत्र में किसानों की समस्‍याओं का ब्‍योरा सपा विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा ने प्रस्‍तुत किया।

आजम खान की बढ़ीं और मुश्किलें, जल निगम भर्ती घोटाले में एसआईटी ने भेजा प्रोडक्शन वारंट

सपा अध्‍यक्ष ने कहा, ‘‘मिस्‍ड काल की व्‍यवस्‍था से भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.

लेकिन ह‍म जानना चाहते हैं कि वह नंबर बता दो जहां किसान धान पहुंचा दे और उसे उसकी कीमत मिल जाए।

वह कानून बना दो जिससे किसानों को दोगुनी कीमत और नौजवानों को नौकरी नहीं तो रोज़गार ही मिल जाए।’’

राज्‍यसरकार के एक मंत्री के साइकिल चलाने की चर्चा पर यादव ने कहा कि साइकिल गरीब और समाजवादीपार्टी की है।

मंत्री साइकिल नहीं चला रहे हैं बल्कि आने वाले समय को बता रहे हैं कि वह किसका है।

 भारत की अर्थव्‍यवस्‍था तब तक बेहतर नहीं हो सकती जब तक किसानों का भुगतान न करा दें.

और उनकी आय न बढ़ा दें।

सरकार पर झूठे मुकदमे लगाने का आरोप लगाते हुए कहा, इस सरकार में लोगों के साथ अन्‍याय हो रहा है।

अखिलेश ने कहा, ‘‘समाजवादी नेता आजम खान के साथ इतना अन्‍याय हो रहा है जिसकी कल्‍पना नहीं कर सकते हैं।

उनका दोष इतना है कि उन्होंने अच्‍छा विश्‍वविद्यालय बना दिया।’’

बलरामपुर जिले में एक पत्रकार को कथित तौर पर जिंदा जलाये जाने की घटना की भी उन्‍होंने निंदा की।

उन्‍होंने पत्रकार के मामले में दोषियों पर कार्रवाई और परिवार की मदद की भी मांग की।

यादव ने कहा कि आप भी सुरक्षित रहिए और हम भी सुरक्षित रहें पता नहीं कब किसकी जान चली जाए।

‘‘सरकार कोरोना वायरस से संक्रमण के आंकड़ों को लेकर लगातार झूठ बोल रही है, सरकार बदलो।’’

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...