Breaking News

अखिलेश के साथ रहेंगे शिवपाल सिंह यादव, खुद किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली । समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाने वाले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर सबके सामने दिल की बात रखते हुए फिर दर्द झलका। अखिलेश यादव के सख्त रुख अपनाते हुए भी शिवपाल नरम नजर आ रहे है। अखिलेश के साथ रहेंगे शिवपाल सिंह यादव, खुद किया बड़ा ऐलानउन्होंने कहा कि मेरी तरफ से परिवार में अभी भी सुलह की पूरी गुंजाइश है, लेकिन कुछ षड्यंत्रकारी परिवार को एक नहीं होने दे रहे हैं। शिवपाल सिंह यादव ने आगे कहा कि वह सपा के खिलाफ प्रत्याशी उतारेंगे। उन्होंने कहा कि जहां से हमें जीत नजर आएंगी हम वहीं से अपना प्रत्याशी उतारेंगे।  प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था का हाल क्या है, ये साफ दिखा रहा है। उन्होंने आजम खान पर इशारा करते हुए कहा कि एक आदमी पर तो केस पर केस दर्ज हो रहे हैं, वहीं चिन्मयानंद पर कार्रवाई में तेजी देखी नहीं जा रही है। शिवपाल ने कहा कि कानून सभी लिए सामान है तब चिन्मयानंद की गिरफ्तारी में इतने दिनों की देरी क्यों हुई. उन्होंने इस दौरान चार दिन पहले हुए नवोदय विद्यालय की एक छात्रा की रेप के बाद हत्या का भी मुद्दा उठाया।

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...