Breaking News

भारत में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी वाला मोटो E4 प्लस, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

भारत में मोटो E4 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। इस फोन की सबसे खास बात इसकी 5000mAh बैटरी है और इसकी कीमत सुनकर तो आप चौंक ही जाएंगे।  जी हां ये स्मार्टफोन आप 9,999 रुपए में खरीद सकते हैं, ये स्मार्टफोन आपको फ्लिपकार्ट पर भी मिल जाएगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर आज 12 बजे शुरू होगी।

इस फोन का खास फीचर 5000 एमएएच की बैटरी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मोटो ई4 और मोटो ई4 प्लस को जून महीने में क्रमशः 129.99 डॉलर (करीब 8,300 रुपये) और 179.99 डॉलर  (करीब 11,600 रुपये) में लॉन्च किया गया था। कंपनी फोन के साथ 649 रुपए के मोटो प्लस टू इयरफोन भी दे रही है। इस फोन ता कड़ा मुकाबला नोकिया 3, शाओमी रेडमी नोट 4, शाओमी रेडमी 4 से हो सकता है।

मोटो ई4 प्लस के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 720 पिक्सल है। इस फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट भी है।
कैमरे की बात करें तो इसमें इसमें पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल का कैमरा और सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं मोटो ई-4 में 5 इंच का डिस्प्ले है।

Loading...

Check Also

आसुस ROG Phone 6 लुक देखकर दीवाने हुए स्मार्टफोन यूजर्स, लॉन्च को लेकर आया बड़ा अपडेट

नई दिल्ली। स्मार्टफोन मार्केट में हमेशा हलचल मची रहती है क्योंकि आए दिन यहां नए ...