
लखनऊ।
राजधानी में राइडिंग हन्टर्स बाइकर क्लब की मेंबर आयशा अमीन ने कहा कि आज यह बाइक रैली युवाओं को जागरूक करने के प्रति किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले और सड़क हादसों के शिकार होने वाले अधिकतर युवा होते हैं।
दोपहिया से चलने वाले लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए और उन्हें इससे होने वाले नुकसान को बताने के लिए लखनऊ के राइडिंग हन्टर्स बाइकर क्लब के द्वारा रूमी गेट से लेकर आईएचएम तक एक बाइक रैली निकाली गई।
लखनऊ समेत अन्य जगहों पर अधिकतर दो पहिया वाहन पर चलने वाले लोग हेलमेट का प्रयोग नहीं करते हैं। यातायात नियमों के पालन को लेकर अक्सर लोगों में लापरवाही देखी जाती है। साथ ही सीमित सवारियों से ज्यादा लोग दोपहिया वाहन पर बैठते हैं।
ऐसे में सड़क दुर्घटना में जहां क्षतिग्रस्त होती है। तो वहीं, वाहन की सवारी भी चोटिल हो जाते हैं। अधिकतर चिकित्सकों समेत अन्य स्वास्थ्य सलाहकारों का मानना है कि दोपहिया वाहन से अगर कोई हादसे का शिकार होता है तो सबसे ज्यादा चोट उसके सर में आती हैं। जिसमें कई लोगों की हेड इंजरी से मृत्यु भी होती है।
उन्होंने कहा कि हम युवा होकर अगर युवाओं को इसके प्रति जागरूक करेंगे तो हमारी बात ज्यादा असर अंदाज होगी। इसी कारण लोगों को दो पहिया वाहन पर हेलमेट पहनकर और नियमित स्पीड में वाहन चलाने समेत तमाम जरूरी जानकारी राइडिंग हंटर बाईकर्स क्लब के द्वारा दिया जाएगा। साथ ही आईएचएम के छात्रों को इसके प्रति विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें भी जागरूक किया जाएगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat