
अनुपूरक न्यूज एजेंसी, भोपाल।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी महामंत्री राजीव सिंह द्वारा कांग्रेस नेता रवि सक्सेना को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश महामंत्री मनोनीत किया गया है। सक्सेना प्रदेश कांग्रेस में पूर्व में भी महामंत्री एवं प्रवक्ता पद पर रह चुके हैं। कांग्रेस पार्टी सक्सेना से अपेक्षा है कि वे पार्टी की रीति-नीति और सिद्धातों के अनुरूप कार्य कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बखूवी करेंगे, साथ ही पार्टी द्वारा आयोजित होने वाले गतिविधियों, कार्यक्रमों, आंदोलनों एवं विभिन्न कार्यक्रमों में साथियों सहित अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने में अपना उत्तदायित्व निभायेंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat