सूर्योदय भारत समाचार सेवा : जबलपुर “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत” मिशन के अन्तर्गत पूरे भारतीय रेलवे में दिनाँक 16.09.2023 से 02.10.2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पमरे महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं तीनों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधकों के निर्देशन में कल 01 अक्टूबर को जबलपुर मंडल, कोटा मंडल और भोपाल मंडल में प्रधानमंत्री का स्वच्छता के लिए राष्ट्रीय आह्वान कार्यक्रम के अंतर्गत एक तारीख एक घंटा एक साथ अभियान चलाते हुए सुबह 10 बजे सम्पूर्ण पमरे में श्रमदान किया जायेगा।
9 साल पहले माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छता के लिए एक स्पष्ट संदेश देकर आह्वान किया था। सभी क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों ने इसका स्वागत किया और सक्रियता दिखाते हुए स्वच्छ भारत के लिए स्वामित्व लेने में अत्यधिक उत्साह दिखाया। परिणामस्वरूप स्वच्छता एक राष्ट्रीय स्वभाव परिवर्तन बन गया और हर किसी की जुबान पर स्वच्छ भारत मिशन एक घरेलू नाम की तरह बन गया। मन की बात के 105वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सम्पूर्ण पश्चिम मध्य रेलवे में सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे श्रमदान किया जयेगा। आप भी समय निकालकर स्वच्छता से जुड़े इस अभियान में सहयोग करें। आप भी अपनी गली, आस-पड़ोस… किसी पार्क, नदी, झील या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर इस स्वच्छता अभियान में शामिल हो सकते हैं।”
सफाई अभियान स्थल पर ही लोग अपने फोटो क्लिक कर इसी पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे। इसके अलावा उन्हें आधिकारिक हैशटैग: #SwachhBharat, #SwachhataHiSeva और हैंडल्स @SwachhBharatGov, @swachhbharat इत्यादि के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकेंगे। स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर नागरिकों और इन्फ्लूएंसर्स को पखवाड़े से जुड़ने और स्वच्छता दूत बनने का निमंत्रण देने का भी प्रावधान है।
पखवाड़े के उद्घाटन से ले कर अब तक स्वच्छता ही सेवा अभियान से 5 करोड़ से भी अधिक नागरिक जुड़ चुके हैं।
एक अक्टूबर रविवार को सुबह 10 बजे सम्पूर्ण पमरे द्वारा किया जायेगा श्रमदान
Loading...