Breaking News

रेल मंत्री ने गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर ‘‘श्रमदान’’ सहित दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस की ‘‘14 मिनट मिरकल क्लीनिंग’’ का शुभारंभ किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज गुड़गांव रेलवे स्टेशन, हरियाणा में ‘‘श्रमदान’’ किया। उन्होंने रेलवे ट्रैक और स्टेशन परिसर के सफाई अभियान में हिस्सा लिया। शोभन चौधुरी, महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, सुखविंदर सिंह, मंडल रेल प्रबंधक, दिल्ली मंडल, रेलवे बोर्ड एवं उत्तर रेलवे के अन्य अधिकारियों ने भी स्वच्छता अभियान में भाग लिया। यह अभियान गांधी जयंती से एक दिन पहले 1 अक्टूबर को सुबह 10.00 बजे से शुरू होने वाले प्रधानमंत्री के राष्ट्रव्यापी महा स्वच्छता अभियान में सभी नागरिकों की भागीदारी के लिए ‘‘एक तारीख एक घंटा एक साथ’’ के आह्वान पर किया गया।

तत्पश्चात, रेल मंत्री ने गुड़गांव रेलवे स्टेशन से 20977 अजमेर – दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन तक की यात्रा की। उन्होंने ट्रेन में साफ-सफाई के स्तर का निरीक्षण किया और यात्रियों के साथ बातचीत की। दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचने पर रेल मंत्री के समक्ष ‘स्वच्छ वंदे वीरों’ द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस की ‘‘14 मिनट मिरेकल क्लीनिंग’’ का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही उन्होंने देश भर में सभी वंदे भारत एक्सप्रेस सेवाओं के लिए इस साफ-सफाई प्रक्रिया का शुभारंभ किया।
‘‘14 मिनट मिरेकल क्लीनिंग’’ के अंतर्गत कोचों की सैन्य अनुशासन और सटीकता से सफाई शामिल है। तेजी से सफाई करने वाली यह कवायद वंदे भारत ट्रेनों के टर्न-अराउंड समय को कम कर देगी। इस प्रक्रिया में शामिल हैंः

  1. कर्मचारियों को एकत्र कर ब्रीफिंग करना
  2. कोचों में तैनाती
  3. कोचों के अंदरूनी और बाहरी हिस्सों की सूखी और गीली सफाई
  4. कचरा थैलों का अंतिम संग्रहण और उचित निपटान
  5. कर्मचारियों की वर्किंग स्टेशन पर वापसी
Loading...

Check Also

पटना के अभिषेक सोनू, पोकर में दिखा रहे अपना जलवा

लाइव-स्‍ट्रीमिंग के दौरान मनीमेकर का प्रतिष्ठित ब्रेसलेट जीता सूर्योदय भारत समाचार सेवा, पटना : नेशनल ...