ब्रेकिंग:

‘वश’ ने आईएमडीबी रेटिंग में सुपरनैचरल हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ को पछाड़ा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : साल 2023 के फरवरी महीने में ‘वश’ नामक फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज़ हुई, जिसके बाद गुजराती सिनेमा को एक नई दिशा और नया नज़रिया मिला। ‘शैतान’ की सफलता के बाद, दुनिया ने अब गुजराती अभिनय इंडस्ट्री की रचनात्मक प्रतिभा पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में हाल ही में अपने काले जादू का तड़का लगा चुकी अजय देवगन की ‘शैतान’ फिल्म गुजराती फिल्म ‘वश’ का हिंदी रीमेक है।

‘वश’ नामक इस फिल्म में हितेन कुमार, हितू कनोडिया और जानकी बोड़ीवाला जैसे अनुभवी कलाकार शामिल हैं। खबर है कि दर्शकों की मांग पर, अब ‘वश’ इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म शेमारूमी पर रिलीज़ होगी। ज्ञात हो कि शेमारूमी को गुजराती मनोरंजन इंडस्ट्री का घर माना जाता है। ऐसे में ‘शैतान’ फिल्म के बाद इस रोचक फिल्म को देखना दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा।

पता हो, ‘वश’ इस बेहतरीन फिल्म ने ‘शैतान’ नामक इसके हिंदी रीमेक को भी प्रेरित किया, जहाँ मुख्य भूमिका में, जानकी बोड़ीवाला ने अपनी मुख्य भूमिका को दोहराया है। ‘वश’ की मनोरंजक कहानी में, हितेन कुमार ने नेगेटिव लीड का किरदार निभाया है, जो अलौकिक क्षमताओं से संपन्न हैं और उन्होंने वशीकरण के चंगुल में एक मासूम परिवार को फंसा रखा है। ‘वश’ के निर्माण में कृष्णदेव याग्निक, मनन रावल और जय भट्ट की रचनात्मक प्रतिभाएँ शामिल थीं।

वशीकरण की एक अलग दुनिया में ले जाने वाली यह फिल्म अपने प्रदर्शन से दर्शकों के दिलों को दहला देगी। इतना ही नहीं ‘वश’ फिल्म की अद्भुत कहानी ने ‘शैतान’ की 7.5 रेटिंग्स को पीछे छोड़ते हुए 8.3 की सराहनीय आईएमडीबी रेटिंग से ‘शैतान’ फिल्म को मात दी है।

ऐसे में ‘वश’ फिल्म की इस दिलचस्प कहानी को डिजिटल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना रोचक होगा, जहाँ दर्शक अपना फैसला खुद ले सकते हैं।

‘वश’ ने आईएमडीबी रेटिंग में सुपरनैचरल हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ को दी मात

साल 2023 के फरवरी महीने में ‘वश’ नामक फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज़ हुई, जिसके बाद गुजराती सिनेमा को एक नई दिशा और नया नज़रिया मिला। ‘शैतान’ की सफलता के बाद, दुनिया ने अब गुजराती अभिनय इंडस्ट्री की रचनात्मक प्रतिभा पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में हाल ही में अपने काले जादू का तड़का लगा चुकी अजय देवगन की ‘शैतान’ फिल्म गुजराती फिल्म ‘वश’ का हिंदी रीमेक है।

‘वश’ नामक इस फिल्म में हितेन कुमार, हितू कनोडिया और जानकी बोड़ीवाला जैसे अनुभवी कलाकार शामिल हैं। खबर है कि दर्शकों की मांग पर, अब ‘वश’ इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म शेमारूमी पर रिलीज़ होगी। ज्ञात हो कि शेमारूमी को गुजराती मनोरंजन इंडस्ट्री का घर माना जाता है। ऐसे में ‘शैतान’ फिल्म के बाद इस रोचक फिल्म को देखना दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा।

पता हो, ‘वश’ इस बेहतरीन फिल्म ने ‘शैतान’ नामक इसके हिंदी रीमेक को भी प्रेरित किया, जहाँ मुख्य भूमिका में, जानकी बोड़ीवाला ने अपनी मुख्य भूमिका को दोहराया है। ‘वश’ की मनोरंजक कहानी में, हितेन कुमार ने नेगेटिव लीड का किरदार निभाया है, जो अलौकिक क्षमताओं से संपन्न हैं और उन्होंने वशीकरण के चंगुल में एक मासूम परिवार को फंसा रखा है। ‘वश’ के निर्माण में कृष्णदेव याग्निक, मनन रावल और जय भट्ट की रचनात्मक प्रतिभाएँ शामिल थीं।

वशीकरण की एक अलग दुनिया में ले जाने वाली यह फिल्म अपने प्रदर्शन से दर्शकों के दिलों को दहला देगी। इतना ही नहीं ‘वश’ फिल्म की अद्भुत कहानी ने ‘शैतान’ की 7.5 रेटिंग्स को पीछे छोड़ते हुए 8.3 की सराहनीय आईएमडीबी रेटिंग से ‘शैतान’ फिल्म को मात दी है।

ऐसे में ‘वश’ फिल्म की इस दिलचस्प कहानी को डिजिटल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना रोचक होगा, जहाँ दर्शक अपना फैसला खुद ले सकते हैं।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com