Breaking News

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत दिया यातायात नियमों को पालन करने का संदेश

आकाश यादव, सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत बुधवार को अवध चौराहा पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इसमें वाहन चालकों से सड़क पर चलते समय अपने ही लेने का प्रयोग करने समेत अन्य नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।

सडक सुरक्षा पखवाड़ा 15 से 30 दिसम्बर तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। आज अवध चौराहे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विभाग ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक कर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश बताएं साथ ही उनका सख्ती से पालन करने को भी कहा।

Loading...

Check Also

लोकप्रिय शो ‘चाहेंगे तुम्हें इतना’ में अनुभवी अभिनेत्री अन्नपूर्णा भैरी हुईं शामिल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : शेमारू उमंग पर ‘चाहेंगे तुम्हें इतना’ अपनी आकर्षक कहानी और ...