Breaking News

शिक्षाविद स्व. बाबू राम यादव की 31वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

बाबू राम यादव एजूकेशनल सोसाइटी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / एटा : जनता इण्टर कॉलेज, कैल्ठा, एटा के संस्थापक एवं प्रधानाचार्य स्वर्गीय बाबू राम यादव की 31वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन विद्यालय प्रांगण में, बाबू राम यादव एजूकेशनल सोसाइटी द्वारा आयोजित किया गया ! श्रद्धांजलि सभा में उनके पुत्र पुष्पेंद्र सिंह यादव – एडवोकेट हाईकोर्ट, भूपेंद्र सिंह यादव – पूर्व संयुक्त निदेशक, शिशुपेन्द्र सिंह यादव एवं डॉ एम एस यादव – वैज्ञानिक उपस्थित रहे ! कार्यक्रम की अध्यक्षता डी के सिंह, प्रधानाचार्य द्वारा की गयी !

पुष्पेन्द्र सिंह यादव, एडवोकेट ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस विद्यालय की स्थापना में पिता जी द्वारा बहुत संघर्ष किया गया था और उनके संघर्ष का ही परिणाम है कि आज विद्यालय बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहा है ! प्रधानाचार्य डी के सिंह द्वारा बताया गया कि विद्यालय का अनुशासन स्थापना से ही अग्रणी रहा है ! वर्तमान समय में विद्यालय में 3500 छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं ! भूपेन्द्र सिंह यादव, पूर्व सयुंक्त निदेशक ने कहा कि बाबू जी ने पिछड़े क्षेत्र में विद्यालय की स्थापना कर गरीब एवं पिछड़े समाज के बच्चों को शिक्षित होने का अवसर प्रदान करवाया ! डॉ एम एस यादव, वैज्ञानिक ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि “कभी अभियान तो कभी स्वाभिमान हैं पिता, कभी धरती तो कभी आसमान हैं पिता”! कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ साथ विद्यालय के अध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ! विद्यालय की प्रबन्ध समिति की सचिव डॉ विनीता यादव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया !

Loading...

Check Also

लोकप्रिय शो ‘चाहेंगे तुम्हें इतना’ में अनुभवी अभिनेत्री अन्नपूर्णा भैरी हुईं शामिल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : शेमारू उमंग पर ‘चाहेंगे तुम्हें इतना’ अपनी आकर्षक कहानी और ...