Breaking News

पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय, मिघौली के वार्षिक उत्सव में पहुँची जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, छिबरामऊ, कन्नौज : PM श्री प्राथमिक विद्यालय मिघौली के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रिया शाक्य ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में यह विद्यालय मील का पत्थर साबित होगा, ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रधानमंत्री द्वारा इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत 5 वर्ष में विद्यालय को उच्चीकृत करते हुए इंटर तक की शिक्षा प्राप्त होगी, इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, खेल और आधुनिक संरचना पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ! प्रत्येक जिले के एक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल को भी इससे जोड़ा जाएगा।

खंड शिक्षा अधिकारी डॉ विमल तिवारी ने कहा कि भारत सरकार उत्तर प्रदेश के सहयोग से विकास क्षेत्र में पीएम श्री योजना के माध्यम से 14000 पुराने स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा, जिसमें आधुनिक परिवर्तनकारी और समग्र तरीका लाया जाएगा, इसमें नवीन तकनीकी स्मार्ट क्लास, खेल और आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित विद्यालय में बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जाएगा इस विद्यालय को माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक स्तर तक बढ़ाया जाएगा ! 5 वर्ष में इस विद्यालय का इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया जाएगा !

वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया बच्चों ने विभिन्न गीतों पर नाटक के माध्यम से स्कूल चलो अभियान, पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां, साक्षरता, भ्रूण हत्या के नुक्कड़ नाटक करके समाज को संदेश दिया !कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रिया शाक्य के माल्यार्पण से हुआ ! बच्चों ने सरस्वती वंदना गीत नाटक प्रस्तुत किया, विद्यालय के प्रधानाचार्य दलबीर सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए अभिवावकों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया ! जिला पंचायत अध्यक्ष ने बच्चों को कार्यक्रम के दौरान प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आए बच्चों का माल्यार्पण कर उन्हें पुरस्कृत किया ! विकास खण्ड के सभी एआरपी कुलदीप यादव, शैलेश मिश्रा, अनुपम अवस्थी, पर्वकांत, मंजू यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनूप मिश्रा, राजेश पाठक, शरद मिश्रा, सौरभ कुमार, राजेश बाबू, राकेश कुमार, सरिता, शैलेश, सुधीर कुमार, मोहम्मद आकिल, अखिलेश कुमार यादव, अभिषेक मिश्रा, निशा, रिंकी, विनीता, संगीता एवं संजय कुमार उपस्थित रहे ! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत ग्राम पंचायत अध्यक्ष / प्रधान मनोज यादव ने किया साथ ही आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ! कार्यक्रम का संचालन विक्रम सिंह तोमर ने किया ! आए हुए सभी अतिथियों एवं बच्चों आदि को कार्यक्रम के समापन के बाद भोजन ग्रहण कराया गया।

Loading...

Check Also

केजीएमयू के लिए बजट की कमी नहीं : ब्रजेश पाठक

उप मुख्यमंत्री ने केजीएमयू में नैमीकॉन का किया शुभारंभ, सरकार केजीएमयू की हर संभव मदद ...