सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आगरा : भारत के उत्कृट प्रदर्शन में उसके स्वरूप और विकास पर हुई परिचर्चा। अगली मंजिल को पाने की प्रेरणा देता अवार्ड मौका था मन की उड़ान संस्था की ओर से आयोजित भारत के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मिट 2023 और गोल्डन अचीवर्स अवार्ड का। समारोह का दीप प्रवज्लन माँ सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि डीसीपी सिटी सूरज राय, बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान, संस्था संरक्षक डॉ. विजय किशोर बंसल, फ़िल्म निदेशक गुरु स्वरूप श्रीवास्तव, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष बबिता चौहान, नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष राजेश गोयल, होटल के महाप्रबंधक श्याम कुमार, लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल और संस्था अध्यक्ष एड. चंचल गुप्ता ने किया। सम्मिट में पैनलिस्ट के रूप में पदमश्री कृष्ण कन्हाई, डीसीपी सूरज राय, सयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, कृष्ण कान्हाई, बबिता चौहान, राजेश गोयल, अंशुल जैन, गुरु स्वरूप श्रीवास्तव, श्याम कुमार, राजेश गोयल और लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल शामिल हुए । दूसरे सत्र में गोल्डन अचीवर्स अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमे प्रतिभा का लोहा मनवा चुके व्यक्तित्व को गोल्डन अचीवर्स अवार्ड से सारा अली खान ने अलंकृत किया। मंच से संस्था के नव वर्ष के कैलेंडर और पिछले वर्ष के अवर्डीज के सफरनामें की मैगज़ीन को अतिथियों ने अनावरण कर जारी किया l
यह बने गोल्डन अचीवर
पद्मश्री व पदम विभूषण गुलाबों सपेरा, पद्मश्री कृष्ण कान्हाई, राखी सपेरा, आईएफएस आरुषि मिश्रा, सयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, डॉ. वी. डी. अग्रवाल, यश भगत, तनय अग्रवाल, नेहा पाण्डेय, श्याम कुमार, भरत शर्मा, शिवम अग्रवाल, प्रो. वीपी सती, अंशुल जैन, निकुंज गुप्ता, मनोज बंसल, रूबी गोस्वामी, सोनाली सेंगर, डॉ हेमेंद्र पाठक, डॉ चारुदत्त अरोरा, डॉ. आर. के. भारती, डॉ हिमांशु यादव, पूजा गुप्ता, साक्षी अग्रवाल, अरविन्द बत्रा, यदुराज गोयल, भावना जगवानी और धीरेन्द्र मदान को बिग बॉस फेम सारा खान ने सम्मानित किया ।
इन्होंने क्या कहा
संरक्षक डॉ. विजय किशोर बंसल ने कहा कि हर चयनित व्यक्तित्व की संघर्ष की कहानी है, हर व्यक्ति इनसे प्रेरणा ले। एडवोकेट चंचल गुप्ता ने कहा कि प्रतिभाओ के सम्मान के लिए बना ये मंच निश्चित ही आने वाली पीढ़ी को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रेरित करेगा। कैलेंडर की ब्रांड एम्बेसडर अभिनेत्री कायनात अरोड़ा बनी|
रावी इवेंट के प्रबंधक मनीष अग्रवाल ने कहा कि जिन्होंने अपनी अलग पहचान बनायीं है, ऐसे व्यक्तित्व को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान मिला।
ये रहे मौजूद
मंच संचालन निधि सोनी ने किया एवं इस अवसर पर सचिव कविता राजवानी, कौशाध्यक्ष नीरा थापर, उप सचिव अंकिता जैन, उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, एड. रितिक वाष्र्णेय, मयंक अग्रवाल, भाजपा नेता नीरज गुप्ता, श्वेता बंसल, साधना भार्गव, डॉ नीतू चौधरी, कोमिला, रमन रतन, निधि पटेल, मिली अरोरा, नितिन गोयल, डॉ सचिन मल्होत्रा, सौरभ गुप्ता, गौरव शर्मा, डॉ आकृति गर्ग, दीपक जैन, रिया शाह, शोहेब आदि मौजूद रहे।