
सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सिरोही एवं जालोर ज़िले में राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान अन्तर्गत अदाणी फाउंडेशन की संगिनी टीम हिना, नैना, रोशनी, नीरू, हेतल ने सी एच ओ पियुष कुमार, अशोक कुमार, ANM, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा सहयोगिनी के सहयोग एवं समन्वय स्वरूप जेतावाडा, भागली, ऊन, छिपरवाडा, सोरडा आदि गाँवो में 0- 5 वर्ष तक के 650 से अधिक बच्चो को पोलियो की दवा पिलाने का कार्य किया गया है। यह समर्पित समृद्धि की कहानी है, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य कर्मियों और स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर एक स्वस्थ भविष्य की दिशा में कदम से कदम मिलाकर काम किया गया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat